"गूगल मैप की गलती से कार रेलवे ट्रैक पर पहुंची, मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बचा"
गूगल मैप की गलती से कार रेलवे ट्रैक पर पहुंची, मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बचा
गूगल मैप परर रूट सर्च कर कार सवार घर की बजाय डोमिनगढ़ के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इस दौरान वो सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया
ये घटना वाकई चिंताजनक है और तकनीक पर अत्यधिक निर्भरता के खतरों को उजागर करती है। गूगल मैप्स जैसी नेविगेशन सेवाएं आम तौर पर सहायक होती हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी जानकारी अपडेट न होने या गलत डाटा की वजह से ऐसे हादसे हो सकते हैं।
इस केस में अच्छी बात ये रही कि लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इससे ये सबक जरूर मिलता है कि—
1. नेविगेशन पर पूरा भरोसा न करें: रास्ता समझ न आए तो स्थानीय लोगों से पूछ लें।
2. रेलवे ट्रैक जैसे इलाकों में सतर्कता जरूरी है। कभी भी गाड़ी लेकर ऐसे इलाकों में न जाएं।
3. गूगल मैप में ‘पैदल’, ‘कार’, ‘साइकिल’ मोड की जांच करें — गलत मोड से भी गलत रूट मिल सकता है।
क्या आप जानना चाहेंगे कि ऐसे मामलों में रिपोर्ट कैसे करें या गूगल को कैसे फीडबैक भेजें ताकि रास्ता सही हो सके?
Post a Comment