ads

आगरा में अधनंगी हालत में सन्दूक में मिला प्रेमी

शादीशुदा प्रेमिका से प्रेमी मिलने पहुंचा था। कमरे से आवाज आने पर घरवालों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो महिला ने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया। घरवालों ने उसे पूरे कमरे में खोजा, मगर वह नहीं मिला।


इसी बीच महिला के पति की नजर संदूक की तरफ गई, जिसकी एक कुंडी अंदर की तरफ थी। उन्होंने संदूक खोला तो अंदर महिला का प्रेमी बगैर कपड़ों के छिपा बैठा था। गुस्साए परिजनों ने उसकी थप्पड़ों और लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। फिर कपड़े पहनाकर घर के बाहर ले गए। जहां ग्रामीणों ने पीटा।

No comments

Powered by Blogger.