ads

शादी की हो गई थी पूरी तैयारी लड़की की एक फोन कॉल से दोनों परिवार के लोग हैं सदमे में।


नई दिल्ली के मोहन गार्डन निवासी अंसार हुसैन जी ने अपने पुत्र सलमान का रिश्ता बिचौलिया नईम जी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं निवासी जब्बार जी के पुत्री मंतशा से तय किए थे और 15 4.2025 को बारात लेकर जाना था लेकिन शादी वाले दिन ही जब्बार जी की पुत्री मंतशा ने अंसार जी के पुत्र सलमान को फोन करके बताती है कि मै इस रिश्ते से खुश नहीं हूं तो सलमान ने कहा कि आपको जब शादी ही नहीं करनी थी तो पहले ही मना कर देते आज शाम को बरात जानी है सारे नाता रिश्तेदार मोहल्ले वासी और दोस्तों में शादी की कार्ड बट चुकी है बैंड बाजा गाड़ी घोड़ा सब बुकिंग हो चुकी है आपके परिवार के लोग हमारी शादी की पूरी तैयारी कर चुके हैं बरात आने की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में हमारे दोनों परिवार के लोगों का मान सम्मान क्या होगा।

 मंतशा ने सलमान की सारी बातों को सुनने के बाद कहीं की मेरे परिवार वालों को आप फोन करके बता दो कि मुझे आपकी लड़की से शादी नहीं करनी है तो सलमान ने कहा कि क्या अभी तक आपने अपने परिवार के लोगों को बताया नहीं है कि इस शादी से मैं खुश नहीं हूं मुझे सलमान से शादी नहीं करनी है तो।


मंतशा ने कहीं की आप ही मेरे परिवार के लोगों से बात करो फिर सलमान ने सभी बातों को अपने परिवार के लोगों से बताया कि शबनम इस शादी से खुश नहीं है मंतशा के माता-पिता उसके मर्जी के खिलाफ शादी कर रहे हैं सलमान की सभी बातों को सुनने के बाद सलमान के पिता मनतशा के पिता और बिजोलियों से फोन कॉल करके सभी बातों को बताते हैं और कहते हैं कि जब इस रिश्ते से आपकी लड़की खुश नहीं है तो आप जोर जबरदस्ती से शादी नहीं कराइये आप लोग अपनी लड़की के मर्जी के खिलाफ शादी कर रहे हैं कल को अगर लड़की कोई गलत कदम उठा ले तो इसका जिम्मेवार कौन होगा।
आज इसी करी में सामाजिक बैठक कर दोनों परिवार के लोगो की सहमति से 15 4.2025 सलमान और मंतशा की होने वाली शादी को कैंसिल कर दिया गया।

No comments

Powered by Blogger.