ads

होली पर दिल्ली में BJP सरकार द्वारा फ्री सिलेंडर ना देने के विरोध में AAP ने किया प्रदर्शन #AAP #Delhi #BJP

 होली पर दिल्ली में BJP सरकार द्वारा फ्री सिलेंडर ना देने के विरोध में AAP ने किया प्रदर्शन


#AAP #Delhi #BJP


Delhi News: होली के त्योहार को अब एक दिन रह गए हैं. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष से पूछ रहा है कि मुफ्त सिलेंडर का वादा कब पूरा किया जाएगा. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में होली और दिवाली पर मुफ्त गैर सिलेंडर देने का वादा किया था. हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. विपक्षी आप इसको लेकर लगातार सवाल कर रही है. आप कार्यकर्ता इसको लेकर प्रदर्शन भी 

कर रहे हैं.



हिंदी न्यूज़ राज्य दिल्ली ncr होली पर फ्री सिलेंडर के वादे पर AAP ने ह्यूमन बैनर के जरिए BJP को घेरा, कहा- 'होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब'

होली पर फ्री सिलेंडर के वादे पर AAP ने ह्यूमन बैनर के जरिए BJP को घेरा, कहा- 'होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब'

Delhi Politics: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही आम आदमी पार्टी उसे चुनाव के दौरान किए गए वादे की याद दिलाने में जुटी हुई है. इतना ही नहीं आप कार्यकर्ता प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

होली पर फ्री सिलेंडर के वादे पर AAP ने ह्यूमन बैनर के जरिए BJP को घेरा, कहा- 'होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब'

आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

Delhi News: होली के त्योहार को अब एक दिन रह गए हैं. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष से पूछ रहा है कि मुफ्त सिलेंडर का वादा कब पूरा किया जाएगा. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में होली और दिवाली पर मुफ्त गैर सिलेंडर देने का वादा किया था. हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. विपक्षी आप इसको लेकर लगातार सवाल कर रही है. आप कार्यकर्ता इसको लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं.




आतिशी ने विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसमें होर्डिंग लगाकर पूछा जा रहा है कि फ्री सिलेंडर कब दिया जाएगा. वहीं, आतिशी ने भी सीएम रेखा गुप्ता सरकार पर तंज करते हुए पूछा, ''दिल्ली के लोग पूछ रहे हैं. होली आ गई है. फ्री सिलेंडर कब आएगा.'' दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही आतिशी बार-बार यह सवाल उठा रही हैं कि महिलाओं के खाते में 2500 रुपये कब पहुंचेंगे और होली पर मुफ्त सिलेंडर का वादा क्यों पूरा नहीं किया गया है? 


दिल्ली के कई इलाकों में आप का प्रदर्शन

आप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली के 40 स्थानों पर फ्री सिलेंडर के मुद्दे पर प्रदर्शन किया था.विकासपुरी, मोती नगर, सदर बाजार, करोल बाग, मंडी हाउस, द्वारका, पालम, मालवीय नगर और मंगोलपुरी से लेकर चांदनी चौक तक आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. इस पर सवाल उठाते हुए आतिशी ने कहा, '' पहले मोदी जी की दिल्ली की हर महिला को ₹2500/ महीना देने की गारंटी जुमला निकली और अब होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की गारंटी भी जुमला साबित हो रही है.''



No comments

Powered by Blogger.