भोजपुरी में ना जाने कितने गायक आये और चले गए Maithili Thakur
अच्छे कामो का परिणाम भी अच्छा ही होता है । भोजपुरी में ना जाने कितने गायक आये और चले गए । जिसे अपनी संस्कृति अपनी माटी पर गर्व होता है , जो किसी भी परिस्थिति में अच्छे काम को छोड़ता नही चाहे सफर कितना भी लम्बा क्यों न तय करना पड़े , वही सदैव अस्तित्व में बना रहेगा । सुरुआत के दौर में Maithili Thakur अगर यह सोच कर अच्छे लोकगीत गाना बंद कर देती की आजकल लोग लोकगीत नही सुनते और बेकार के भद्दे गीतों की तरफ अपना रुख कर लेती तो शायद आज उनकी मिशाल न दी जाती , खुद सेलिब्रिटी भी मैथिली के साथ सेल्फी लेते नजर नही आते । ये होता है अच्छे कामो का परिणाम जो इतिहास में दर्ज हो जाता है ।
Post a Comment