अरविंद केजरीवाल पर आरोप Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली शराब घोटोले में अरविंद केजरीवाल के अरेस्ट का क्या है ग्राउंड? ED ने लगाए थे यह आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल से 2 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अरविंद केजरीवाल के वकील शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष याचिका दाखिल करेंगे और इस मामले में राहत देने की मांग करेंगे.
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को एजेंसी की किसी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. अधिकारियों ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के शीघ्र बाद, ईडी की एक टीम उनके आवास पर पहुंची और तलाशी ली. इसके बाद, केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
Post a Comment