ads

आरबीआई ने क्यों लिया एक्शन ? पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर लगाया बैन ! क्या Paytm से पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे? 1 मार्च से होंगे ये बदलाव ?

 

क्या Paytm से पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे?


भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी सर्विसेस को बैन कर दिया है. इसके बाद से पेटीएम के लाखों ग्राहक परेशान है कि इसका उन पर क्या असर होगा? पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस पर ही बैन लगेगा या पेटीएम ऐप के यूजर्स पर भी इसका असर होगा? आपके सभी सवालों के जवाब यहां आपको मिल जाएंगे…





बैन से कौन-कौन सी सर्विस पर होगा असर?

आरबीआई के इस बैन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स अकाउंट जिनमें सेविंग और करेंट अकाउंट शामिल हैं, प्रीपेड फैसिलिटी, वॉलेट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड इत्यादि सर्विस को इस्तेमाल करने में दिक्कत आएग. आरबीआई का ये बैन 29 फरवरी 2024 के बाद से लागू होगा. जबकि केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए कस्टमर्स को जोड़ने पर तत्काल रोक लगा दी है.


Paytm नहीं बन पाई पेमेंट एग्रीगेटर

इसी के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस भी नहीं मिला है. पिछले साल जब देश में 32 कंपनियों को ये लाइसेंस दिया गया था, तब Freecharge, Paytm और PayU को मंजूरी नहीं मिली थी. हालांकि Razorpay, Reliance, Google, Zomato और Pine Labs को ये मंजूरी मिल चुकी है.

देश में जिन पेमेंट कंपनियों को एग्रीगेटर बनने का लाइसेंस चाहिए था, उसके लिए उन्हें सितंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराना था. इससे पहले ये कंपनियां बैंकों के आउटसोर्स एजेंट्स की तरह काम कर रहीं थीं. पेमेंट एग्रीगेटर्स का लाइसेंस पाने वाली कंपनियां ही देश में पेमेंट सर्विस चला सकती हैं. उनकी निगरानी सीधे आरबीआई के दायरे में आएगी. इन्हें बैंकों से अलग एक स्वतंत्र सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर जाना जाएगा.


RBI के एक्शन का दिखा तगड़ा असर... खुलते ही धराशायी हुआ Paytm का शेयर, जानें क्या है मामला?

 पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 609 रुपये के  लेवल पर खुला. खुलने के साथ ही इस शेयर की कीमत में 152.20 रुपये की कमी आ गई.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली देश की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) पर बुधवार को लिए गए एक्शन का बड़ा असर कंपनी के शेय... शेयरों पर दिखाई दिया है. गुरुवार को बजट वाले दिन Stock Market खुलने के साथ ही Paytm Share धड़ाम हो गया. इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. बता दें  बीते कारोबारी दिन केंद्रीय बैंक ने Paytm Payment Bank की बैंकिंग सेवाओं पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट का अंदेशा पहले से जताया जा रहा था.  


आरबीआई ने क्यों लिया एक्शन

आरबीआई के मुताबिक, पेटीएम की ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में पाया गया है कि पेटीएम ने नियमों का लगातार उल्लंघन किया है। इसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया गया है। इसमें बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35ए नियम के तहत 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहक में कोई भी क्रेडिट-डिपॉजिट, ट्रांजेक्शन, फास्ट टैग और ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के कस्टमर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पेटीएम को 15 मार्च तक आरबीआई ने नोडल अकाउंट सेटल करने को कहा है।

1 मार्च से होंगे ये बदलाव

  • पेटीएम ऐप पहले की तरह काम करता रहेगा
  • फास्टैग अकाउंट के बैलेंस का यूज कर पाएंगे
  • एक्सटर्नल बैंक से लिंक वॉलेट और यूपीआई काम करते रहेंगे
  • फास्टैग अकाउंट में पैसे नहीं डाल सकेंगे
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस रोक दी जाएगी

ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

आरबीआई ने निर्देश दिया है कि पेटीएम को अपने ग्राहकों को बैलेंस निकालने और इसका इस्तेमाल करने की पूरी सुविधा देनी होगी। ये सुविधा उन ग्राहकों के लिए भी होगी, जिनके पास पेटीएम के सेविंग्स और करेंट अकाउंट हैं या वो फास्ट टैग का यूज कर रहे हैं।

यूपीआई और वॉलेट का क्या होगा

पेटीएम की सभी सर्विस 29 फरवरी के बाद सामान्य रूप से काम करती रहेंगी। हालांकि पेटीएम वॉलेट और यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए कुछ बदलाव हो जाएंगे। वॉलेट में कोई भी राशि डिपॉजिट नहीं की जा सकती है। अगर वॉलेट में पहले से बैलेंस है तो उसे दूसरी जगह पर ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर आप पेटीएम बैंक से लिंक वॉलेट का यूज कर रहे हैं तो ऐसा नहीं कर पाएंगे। 29 फरवरी के बाद न तो वॉलेट और न ही बैंक अकाउंट में कोई भी क्रेडिट लिया जा सकेगा।

अगर आपने पेटीएम अकाउंट को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी या किसी भी मान्यता प्राप्त बैंक के अकाउंट से जोड़ रखा है तो ये काम करता रहेगा। आप यूपीआई पेमेंट का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। आप बस पेटीएम बैंक से लिंक वॉलेट का यूज नहीं कर पाएंगे।

फास्टैग का क्या करें


आरबीआई के नए फैसले के बाद ग्राहक एक मार्च से ग्राहक पेटीएम पर फास्टैग सर्विस में बचे हुए अपने बैलेंस का इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन फास्टैग अकाउंट में और पैसे नहीं डाल पाएंगे। वहीं ऐसे दुकानदार जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में पैसे रिसीव करते हैं वह पेमेंट हासिल नहीं कर पाएंगे।

पेटीएम ने कही ये बात


पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन यानी ओसीएल के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक आरबीआई के निर्देशों के अनुपालन के लिए काम कर रही है और अब ये काम और तेज़ी से किए जाएंगे। ओसीएल आने वाले समय में पेटीएम पेमेंट्स बैंक नहीं बल्कि दूसरे बैंकों के साथ काम करेगा। कंपनी थर्ड पार्टी बैंकों के साथ अपने मौजूदा संबंधों का विस्तार करेगी। कस्टमर अपनी मौजूदा राशि का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं। ओसीएल की ऑफलाइन मर्चेंट भुगतान नेटवर्क पेशकश जैसे पेटीएम क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स, पेटीएम कार्ड मशीन पहले की तरह जारी रहेगी।

No comments

Powered by Blogger.