ads

सुहागरात को घर से भाग गया दूल्हा दुल्हन करती रही इंतजार ! मुजफ्फरपुर जिले का एक युवक सुहागरात को नई नवेली दुल्हन को छोड़कर गुपचुप फरार हो गया.

 

दुल्हन करती रही इंतजार...सुहागरात को घर से भाग गया दूल्हा, पुलिस ने फिर बिछाया जाल और.



















मुजफ्फरपुर. आमतौर पर शादी के बाद एक-दूसरे को गंभीरता से जानने और प्रेमपूर्ण समय बिताने के लिए दूल्हा-दुल्हन हनीमून टूर पर निकलते हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर जिले का एक युवक सुहागरात को नई नवेली दुल्हन को छोड़कर गुपचुप फरार हो गया. दो दिनों तक मोबाइल स्विच ऑफ कर दूल्हा पटना और दानापुर में टहलते रहा. आखिरकार तीसरे दिन उसने एक ऐसी गलती कर दी, जिससे उसकी लोकेशन पुलिस को मिल गई और उसे आरा स्टेशन से हिरासत में ले लिया. बैंककर्मी दूल्हा अभी पुलिस अभिरक्षा में है, उसके मिल जाने से दुल्हन की जान में जान आ गई है.




यह है पूरा मामला
मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थानाक्षेत्र के शाहबाजपुर का है. यहां के निवासी विश्वजीत शाही का पुत्र आदित्य भागलपुर स्थित स्टेट बैंक की एक शाखा में तैनात है. उसकी शादी बोचहां थानाक्षेत्र की एक लड़की से तय हुई थी. 31 जनवरी को फलदान सह तिलकोत्सव था. इसी दिन प्रीति भोज था. आयोजन उत्साह के साथ धूमधाम से संपन्न हुए. फिर 4 फरवरी को बैंककर्मी शाही आदित्य अपनी बारात लेकर बोचहां गया और शादी कर बैंड बाजे के साथ दुल्हन को लेकर आ गया.


बताया जाता है कि सुहागरात की रात को ही वह दुल्हन को अकेला छोड़कर गायब हो गया. बाद में जब दुल्हन की नींद खुली तो पति इसे कहीं दिखाई नहीं दिया. मोबाइल स्विच ऑफ था सो अलग. नई नवेली दुल्हन के तो तोते उड़ने लगे. बाद में घरवालों ने थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

No comments

Powered by Blogger.